2 जिंदा बम बरामद, 1 आईडी मौके पर नष्ट

Chhattisgarh Crimes

दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण थानाक्षेत्र के धुर नक्सल प्रभावित टेलम तुमकपाल मार्ग में जवानों ने नक्सलियों के लगाये 2 जिंदा बम बरामद कर और 1 बम मौके पर नष्ट कर बड़ी साजिश ध्वस्त कर दी.

दरअसल, दंतेवाड़ा पुलिस ने गुरुवार को कुआकोंडा थाना में 1 लाख के ईनामी नक्सली कोशा कवासी ने 5 किलो वजनी आईडी बम के साथ सरेंडर किया किया था, जिसकी निशानदेही पर जवानों ने टेलम कटेकल्याण मार्ग पर जवानों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से जमीदोंज कर रखे बम और खेतों में छुपा रखे बिजली वायर बरामद कर नक्सली मंसूबों पर पानी फेर दिया. दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने पूरी घटना की पुष्टी करते हुए जानकारी दी कि 2 कमांड आईडी बम के साथ बैनर पोस्टर, एक नक्सली पिठ्ठू भी बरामद हुआ है, जिस पर कुछ लेटर भी मिले हैं, जिसे डीकोड करवाया जा रहा है.

Exit mobile version