मुंह में 45 लाख का सोना लेकर दुबई से दिल्ली पहुंचे 2 लोग, कस्टम ने दबोचा

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी का एक अनोखा मामला सामने आया है। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने मुंह में लगभग 45 लाख रुपए की कीमत का सोना लेकर दुबई से दिल्ली पहुंचे 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों अपने मुंह के अंदर सोना छुपाकर ला रहे थे। जिनको कस्टम विभाग के अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर पकड़ लिया है।

दिल्ली कस्टम जोन की ओर से बताया गया है कि ये मामला 28 अगस्त की रात का है। दुबई से ग्रीन चैनल में आ रहे उज़्बेकिस्तान के दो नागरिकों को इंदिरा गांधी हवाईअड्डे पर पकड़ गया। तलाशी लेने पर इनके मुंह से 951 ग्राम सोना और एक धातु की चेन बरामद की गई। इन्होंने दांतों के ऊपर सोना चढ़ाया हुआ था और चेन मुंह में रखी हुई थी। जिसके बाद सोने को जब्त कर लिया गया।

 

अजीब-अजीब तरह से सोने और दूसरी महंगी धातुओं की स्मगलिंग का ये कोई पहला मामला नहीं है। पहले भी कई मौकों पर लोग शरीर में सोना छुपाकर लाते हुए पकड़े गए हैं। बीते महीने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से एक महिला समेत सूडान के तीन नागरिकों को गिरफ्तार कर उनके पास से 1.82 करोड़ रुपये मूल्य का 4.1 किलोग्राम सोना बरामद किया गया है।

Exit mobile version