भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब सहित 2 तस्कर गिरफ्तार, बोलेरो भी जब्त

Chhattisgarh Crimes

सूरजपुर। अवैध शराब बिक्री हेतु परिवहन करते पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है, आरोपियों के पास से 94770/- रूपये कीमत के 729 पाव गोवा विस्की अंग्रेजी शराब जब्त की गई है। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर भावना गुप्ता ने नशे के व्यापार में लिप्त लोगों की पतासाजी कर कार्यवाही करते हुए प्रभावी रूप से अंकुश लगाने के निर्देश थाना-चौकी प्रभारियों को दिए है जिसके तारतम्य में पुलिस के द्वारा क्षेत्र में सूचना तंत्र का मजबूत कर सूचना संकलन करने में लगी हुई है।

इसी परिपेक्ष्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जयनगर ने मुखबीर की सूचना पर कंदरई रोड़ नहर के पास बोलेरो वाहन सहित ग्राम कोसंगा, थाना लखनपुर जिला सरगुजा निवासी 26 वर्षीय मिथुन कुमार पिता उदित राम व 19 वर्षीय पिंटू टोप्पो पिता चेतराम को घेराबंदी कर पकड़ा जिनके कब्जे से 729 पाव गोवा विस्की अंग्रेजी शराब कीमत 94770/- रूपये का जप्त किया गया। मामले में शराब व परिवहन में प्रयुक्त बोलेरो वाहन जप्त कर दोनों आरोपियों के विरूद्व धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर विधिवत गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर दीपक पासवान, एएसआई कृष्णा सिंह, प्रधान आरक्षक रविन्द्र भारती, आरक्षक भुनेश्वर व सैनिक मोहर राजवाड़े सक्रिय रहे।

Exit mobile version