53 ग्राम चरस के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर में नशे के खिलाफ आपेरशन क्लीन अभियान जारी है. आजाद चौक सीएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. चरस के साथ 2 तस्कर गिरफ्तारों को गिरफ्तार किया गया है. कबीरनगर और आमानाका थाने इलाके से चरस के साथ तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.

आजाद चौक पुलिस ने लगभग साढ़े पाच लाख रुपये की 53 ग्राम चरस बरामद किया है. तस्करों के पास से एक कार और मोबाइल समेत 10 लाख रुपये का सामान बरामद हुआ है. तस्कर पुलिस की घेराबंदी के आगे बेबस और लाचार साबित हुए. धमतरी से चरस लाकर राजधानी को नशे की गिरफ्त में डालने की कोशिश कर रहे थे. आईपीएस अंकित शर्मा की कार्रवाई ने एक बार फिर नशे के सौदागरों की धड़कने बढ़ा दी है.

53 ग्राम चरस बरामद

आजाद चौक पुलिस अधीक्षक को मामले की मुखबिर से सूचना मिली थी. इसके पुलिस कार्रवाई की. आरोपी ग्राहक तलाश कर रहा था, तभी पुलिस ने आरोपी को रंगे हाथों पकडा. तलाशी ली गई. आरोपी के पास से लगभग 53 ग्राम मादक पदार्थ चरस बरामद हुआ. जिसका बाजार मूल्य लगभग साढे पाच लाख रुपये है. आरोपी धमतरी जिले का निवासी है. रायपुर में तस्करी करता है.

ये रहे मौजूद

आजाद चौक पुलिस ने नशीले और मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई की गई. नशे के खिलाफ लगातार चौदहवीं कार्रवाई है. कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी कबीरनगर नगर निरीक्षक गिरिश तिवारी, उप निरीक्षक चेतन दुबे, नरेश देवांगन और नगर पुलिस अधीक्षक समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे.

Exit mobile version