मोबाईल चोरी कर पौने प्रार्थी के अकाउन्ट से पौने 4 लाख की शॉपिंग करने वाले झारखण्ड के 2 चोर सिविल लाइन पुलिस के हत्थे चढ़े

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर । बृहस्पति बाजार से मोबाईल उड़ाकर प्रार्थी के अकाउन्ट से पौने 4 लाख की शॉपिंग करने वाले झारखण्ड के 2 शातिर मोबाईल चोर बीते कल सिविल लाइन पुलिस के हत्थे चढ़ गए पकड़े गए दोनो आरोपी ने छग के अन्य शहरों से मोबाईल चोरी कर उसे झारखण्ड में बेचना बताया आरोपियों के पास से 25 एंड्रॉयड मोबाईल पुलिस ने जब्त किया है ।

मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइन पुलिस की गिरफ्त में आए झारखंड राजमहल निवासी भोला कुमार और गौतम कुमार ने बीते 24 अक्टूबर को बृहस्पति बाजार से अशोक नगर निवासी मुकेश दुबे का एक मोबाइल चोरी किया था। उसी मोबाइल का उपयोग करते हुए आरोपियों ने मुकेश दुबे के खाते से ₹385000 की अलग-अलग जगहों में जाकर शॉपिंग की। सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस दोनों आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही थी। मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों आरोपियों को सिविल लाइन पुलिस द्वारा बृहस्पति बाजार से ही दबोचा गया ।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके द्वारा रायपुर भिलाई दुर्ग और आसपास कई मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने इनके पास से 22 एंड्रॉयड फोन जप्त किया है। पकड़े गए दोनों आरोपी पेशेवर चोर है जो पलक झपकते ही मोबाइल चोरी कर लेते हैं बहरहाल विस्तृत पूछताछ के लिए सिविल लाइन पुलिस ने इन्हें रिमांड में लिया है ।

Exit mobile version