ऑनलाइन ठगी करने वाले झारखंड गिरोह के 2 शातिर गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

बलौदाबाजार-भाटापारा। पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले झारखंड राज्य के गिरोह के 2 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि स्वयं को बैंक का अधिकारी बताकर आरोपियों द्वारा घटना को अंजाम दिया जा रहा था. जिसकी शिकायत मिली थी. दोनों आरोपी मोबाइल फोन पर जानकारी मांगते हुए ओटीपी नंबर हासिल कर रकम निकाल रहे थे. अब तक 1,10,000 रूपए फर्जी तरीके से आरोपियों द्वारा आहरित की गई है. थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस ने झारखंड राज्य में कैंप कर आरोपियों को पकड़ा है.

आरोपियों की गिरफ्तारी में झारखंड, जिला देवघर के थाना पथरौल पुलिस स्टाफ का भी सहयोग रहा है. आरोपियों के नाम 01. जितेंद्र कुमार दास पिता छत्तीस दास उम्र 20 साल निवासी ग्राम गौनेया थाना पथरौल जिला देवघर झारखंड 02 सुभाष कुमार पिता शनिच्चर दास उम्र 21 साल निवासी ग्राम गौनेया थाना पथरौल जिला देवघर झारखंड

Exit mobile version