
लिंक पर क्लीक कर टेलीग्राम में जोड़ा
जानकारी के अनुसार, सेक्टर-07 भिलाई निवासी रवि कुमार को 27 दिसंबर 2025 को टेलीग्राम के माध्यम से वर्क फ्रॉम होम का मैसेज मिला। मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद उन्हें व्हाट्सएप और फिर टेलीग्राम चैनल 5123 वर्क एंड लाईफ (स्पेशलिटी रेस्टोरेंट लिमिटेड) से जोड़ा गया। यहां उन्हें ऑनलाइन टास्क पूरा करने पर अधिक मुनाफा देने का झांसा दिया गया।
भरोसा जीतने दो बार एकाउंट में भेजे पैसे
शुरुआत में विश्वास जीतने के लिए आरोपियों ने पीड़ित को एक छोटा टास्क दिया, जिसे पूरा करने पर उसके खाते में 1135 रुपए ट्रांसफर किए गए। इसके बाद 10 हजार रुपए निवेश करने पर 50 प्रतिशत लाभ का लालच दिया गया। पीड़ित द्वारा राशि जमा करने पर उसे 14,950 रुपए वापस मिले, जिससे उसका भरोसा और बढ़ गया। ज्यादा मुनाफा का झांसा देकर जमा करवाई राशि
इसके बाद आरोपियों ने धीरे-धीरे निवेश की राशि बढ़ानी शुरू कर दी। कभी 46 हजार, तो कभी 1,02,350 रुपए स्पेशल टास्क और आठ गुना कमिशन के नाम पर जमा कराए गए।
पीड़ित ने बताया कि ठगों के कहने पर उसने गोल्ड गिरवी रखकर भी रकम जुटाई और भारतीय स्टेट बैंक के अलग-अलग खातों में सीडीएम मशीन और यूपीआई के जरिए पैसे जमा किए।
स्पेशल डिश के नाम से जमा करवाए 2.5 लाख से ज्यादा
31 दिसंबर 2025 तक पीड़ित से स्पेशल डिश के नाम पर 2,53,850 रुपए और फिर जनवरी 2026 में 4 लाख रुपए तक की रकम जमा कराई गई। जब पीड़ित ने मुनाफे सहित पूरी राशि निकालने की कोशिश की तो ठगों ने क्रेडिट स्कोर के नाम पर फिर 4 लाख रुपए की मांग कर दी।
इसी दौरान पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ। पीड़ित द्वारा संपर्क करने पर फोन बंद मिलने लगे और केवल मैसेज के जरिए और पैसे जमा करने का दबाव बनाया गया। अंततः पीड़ित ने 25 जनवरी को भिलाई नगर थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दर्ज किया अपराध, खातो को खंगालना शुरू
पीड़ित की शिकायत पर भिलाई नगर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामला संगठित ऑनलाइन ठगी से जुड़ा हो सकता है। जिन बैंक खातों में रकम ट्रांसफर की गई है, उनकी जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही टेलीग्राम चैनल, व्हाट्सएप नंबर और यूपीआई आईडी की तकनीकी जांच की जा रही है।