2 महिलाओं ने खरीदी करने के बहाने ज्वेलर्स दुकान से उड़ाए 75 हजार के ज्वेलरी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर के कबीर नगर थाना क्षेत्र के हीरापुर स्थित महालक्ष्मी ज्वेलर्स दुकान में एक बार फिर महिला चोरों द्वारा ज्वेलर्स दुकान में खरीदी करने के बहाने से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। 2 महिलाओं ने जेवर खरीदी करने के बहाने से जेवर देखने के दौरान 2 पत्ता सोने का नोज पिन सहित सोने का टॉप्स को चोरी कर ले गए।

थाना प्रभारी लक्ष्मीप्रसाद जायसवाल ने बताया कि चोरी किये गए सोने का वजन 16 ग्राम है जिसका मूल्य तकरीबन 75 हजार रुपए है। महिला आरोपियों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है, ज्वेलरी दुकान संचालक मनोज सोनी के पास घटना का सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद है। अज्ञात महिलाओं के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी पतासाजी में पुलिस टीम जुटी हुई है।

Exit mobile version