बलौदाबाजार जिले के ग्राम संकरी में मिले 200 कोरोना मरीज

Chhattisgarh Crimes

बलौदाबाजार। जिला मुख्यालय बलौदाबाजार से लगे ग्राम संकरी दूसरी लहर में कोरोना का एक प्रमुख हॉटस्पॉट के रूप में सामने आया है। गांव में फिलहाल 200 कोरोना संक्रमित चिन्हित किये गए हैं। इनमें 102 की पहचान तो आज ही की गई है। कलेक्टर सुनील जैन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सम्पूर्ण संकरी गांव को कॉंटेन्मेंट जोन घोषित कर दिया है।

42 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस, कांटेक्ट ट्रेसिंग कार्य में अनुपस्थित होने पर

पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर ग्राम संकरी में दिन-रात पुलिस की तैनाती के निर्देश दिए हैं। गांव में न कोई आदमी आयेगा और न ही कोई जा पायेगा। केवल मेडिकल टीम एवं अत्यावश्यक सेवाएं एसडीएम की सख्त निगरानी में जारी रहेगी। उल्लेखनीय है कि पिछले 2-3 दिन में गांव के 960 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। इनमें 200 पॉजिटिव मरीज मिले, वहीं 760 लोगों का रिपोर्ट निगेटिव आई है।

Exit mobile version