छत्तीसगढ़ में आज 229 नए कोरोना मरीज, 6 लोगों की मौत

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी जरूर आई है, लेकिन कोरोना से मरने वालों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. छत्तीसगढ़ में कोरोना के आज 229 पॉजिटिव मरीज सामने आए है, जबकि 6 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. राहत की बात यह है कि इस बीमारी से 267 मरीज़ स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए है.

आज रायपुर में 82 कोरोना मरीज मिले हैं. इसके बाद दुर्ग में 50, बिलासपुर में 12, सरगुजा में 11 और रायगढ़ में 10 कोरोना मरीज सामने आए है. वहीं रायपुर में 2 और दुर्ग में 4 मरीज की कोरोना से मौत हुई है.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना से अब तक 3 लाख 1 हजार 648 लोग ठीक हो चुके है. अभी तक कोरोना से 3 हजार 766 लोगों की मौत हुई है. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 3 हजार 287 है. प्रदेश में आज 23 हजार 556 लोगों का कोरोना सैंपल लिया गया है.

Exit mobile version