ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से 23 लाख रुपए की धोखाधड़ी, आरोपी ने सरकारी जमीन को अपनी बताकर बेचा

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर में ग्रामीण कृशि विस्तार अधिकारी कविता अग्रवाल से 23 लाख रुपयों से अधिक की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। मामले की जानकारी देते हुए खम्हारडीह थाना प्रभारी ममता शर्मा अली ने बताया कि मामला वर्ष 2015 का है जहां दलदल सिवनी निवासी आरोपी रफी अहमद ने आयकर विभाग में निरीक्षक के पद पर पदस्थ आशीष अग्रवाल की पत्नी कविता अग्रवाल से भावना नगर हाउसिंग बोर्ड के पास स्थित सरकारी जमीन को अपने हक एवं स्वामित्व की भूमि बताकर 23 लाख रुपए से अधिक ऐंठे है।

इसका खुलासा तब हुआ जब कविता ने उक्त जमीन के सीमांकन हेतु तहसील कार्यालय में आवेदन दिया जहां से उन्हें पता चला को आरोपी रफी अहमद द्वारा कूटरचित मुख्तयारनामा (पावर आफ अटॉर्नी) तैयार कर जमीन के एवज में कुल 23,23,750 रुपए ले लिया और उक्त भूमि का पंजीयन भी करवा दिया।

धोखाधड़ी का शिकार हुई ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी कविता अग्रवाल ने जब रफी से पैसे वापस करने की बात कही तो आरोपी द्वारा बार-बार आश्वासन देकर मामले को टालता रहा जिसके बाद अब कविता ने खम्हारडीह थाना पुलिस को पूरे मामले की शिकायत की जिस पर आरोपी रफी अहमद के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा में अपराध दर्ज किया गया।

Exit mobile version