24 से दिल्ली विधानसभा सत्र की शुरुआत, स्पीकर चुनाव और शपथ समारोह उसी दिन

दिल्ली: दिल्ली विधानसभा का सत्र 24 फरवरी को सुबह 11 बजे शुरू होगा। 24 फरवरी को नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। उसके बाद दोपहर में विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा। 25 फरवरी को एलजी का अभिभाषण और लंबित कैग रिपोर्ट सदन में रखी जाएगी। दिल्ली विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक 27 फरवरी को उपराज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव होगा और उसके बाद विधानसभा उपाध्यक्ष का चुनाव होगा। आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के बाद बीजेपी ने सरकार बनाई है और रेखा गुप्ता राज्य की नई सीएम बनी हैं। दिल्ली विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि दिल्ली विधानसभा का सत्र 24 फरवरी को सुबह 11 बजे दिल्ली विधानसभा में शुरू होगा। पहला सत्र 24, 25 और 27 फरवरी को तीन दिन चलेगा। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के कारण इसका आयोजन नहीं होगा।

Exit mobile version