छत्तीसगढ़ में आज 27 नए कोरोना मरीज, एक की मौत

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में 27 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. और 32 कोरोना मरीज स्वस्थ होने उपरांत डिस्चार्ज किये गए है. वही प्रदेश में आज कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत हुई है.

राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 2, राजनांदगांव 1, बालोद 1, बेमेतरा 0, कबीरधाम 0, रायपुर 1, धमतरी 0, बलौदाबाजार 1, महासमुंद 0, गरियाबंद 0, बिलासपुर 4, रायगढ़ 2, कोरबा 3, जांजगीर-चांपा 1, मुंगेली 1, जीपीएम 0, सरगुजा 0, कोरिया 0, सूरजपुर 1, बलरामपुर 0, जशपुर 2, बस्तर 0, कोंडागांव 0, दंतेवाड़ा 3, सुकमा 3, कांकेर 2, नारायणपुर 0, बीजापुर 0, अन्य राज्य 0 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

Exit mobile version