प्रदेश में मंगलवार को मिले 2888 नए कोरोना मरीज, 14 लोगों की मौत

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 128893 हो गया है। आज भी प्रदेश में 2888 मरीज मिले, हालांकि इसकी तुलना में 2847 मरीज स्वस्थ्य भी हुए हैं। अब प्रदेश में कुल एक्टिव केस 27238 ही गये हैं, वहीं 14 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है।

जिलेवार आंकड़ों को देखें तो राजधानी रायपुर में लगातार कोरोना का ग्राफ गिर रहा है। आज कोरोना के 377 नये केस सामने आये हैं। वहीं दुर्ग में 153, राजनांदगांव में 167, बालोद मे 72, बेमेतरा में 29, कवर्धा में 75, धमतरी में 56, बलौदाबाजार में 87, महासमुंद में 39, गरियाबंद में 42, बिलासपुर में 155, रायगढ़ में 250, जांजगीर में 319, कोरबा में 143, मुंगेली में 28, सरगुजा में 87, कोरिया में 76, सूरजपुर में 45, बलरामपुर में 30, बस्तर में 184, दंतेवाड़ा में 138, सुकमा में 33, कोंडागांव में 63, कांकेर में 109, नारायणफुर में 32, बीजापुर में 68 नये मरीज मिले हैं।

मौत की बात करें तो रायपुर में आज 6 मौत हुई है, वहीं दुर्ग में 1, बालोद में 1, रायगढ़ में 3 और जांजगीर चांपा में 3 मौत हुई है।

Exit mobile version