नौकरी लगाने के नाम पर बेरोजगारों से 3 लाख की ठगी

Chhattisgarh Crimes

जांजगीर-चांपा। जिले में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र में निवासी परमानंद खरे, संजय बर्मन और दुर्गेश खूंटे ने कोरबा निवासी कैलाश भट्ट के विरुद्ध में नौकरी लगाने के नाम पर पैसा ठगी करने की मामले में आवेदन दिया है। पामगढ़ पुलिस जांच का आश्वासन दिया है।

पामगढ़ थाना में रिपोर्ट दर्ज कराने वाले तीनों पार्थी परमानंद खरे, संजय बर्मन, दुर्गेश खूंटे से मिली जानकारी के अनुसार कोरबा निवासी कैलाश भट्ट ने तरह-तरह के लालच देकर इनसे लगभग तीन लाख रुपए से ज्यादा की ठगी की। इन्हें नौकरी अब लगेगी, तब लगेगी कह कर काफी दिनों से घुमा रहा था। जब प्रार्थी परमानंद खरे दुर्गेश खुटे और संजय बर्मन को शंका हुई तो पैसे वापस मांगे। कैलाश भट्ट ने गोलमोल जवाब देकर टालते रहा। परेशान तीनों प्रार्थी ने पामगढ़ थाने में कैलाश के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाई और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई।

Exit mobile version