महिला समेत 3 नक्सली ढेर, मौके से AK47 बरामद

Chhattisgarh Crimes

बालाघाट। बालाघाट के लांजी में पुलिस मुठभेड़ में महिला नक्सली समेत 3 नक्सलियों के ढेर होने की खबर है। सूचना मिलने पर पुलिस ने इन नक्सलियों को घेरा है। अभी एनकाउंटर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बता दें कि इस क्षेत्र में नक्सली मूवमेंट पहले के मुकाबले काफी हद तक बढ़ा है। लांजी अति नक्सल प्रभावित इलाका है।

लांजी से 15 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत खांडापाडी के ग्राम कंदला के जंगल में मुठभेड़ हुई है। पुलिस एनकाउंटर में विस्तार दलम प्लाटून 56 और दड़ेकसा दलम के तीन नक्सली ढेर हुए हैं। पुलिस ने इनके पास से AK47 बंदूकें बरामद की हैं। कुछ नक्सलियों के मौके से भागने की भी सूचना आई है। पुलिस टीम अभी जंगल में मौजूद है।

Exit mobile version