कल से रायपुर पश्चिम विधानसभा में शुरू होंगे 3 नए वैक्सीनेशन सेंटर

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. संसदीय सचिव व विधायक विकास उपाध्याय ने पश्चिम विधानसभा के युवाओं को कम समय मे अधिक संख्या में वैक्सीनेशन को लेकर तीन और अतिरिक्त केंद्र खोले जाने की अनुमति ले ली है। ये नए तीन वैक्सीनेशन के केन्द्र डंगनिया स्थित शासकीय स्कूल पानी टंकी, टाटीबंध में सामुदायिक भवन व रामनगर बस्ती में स्थित शासकीय स्कूल में कल से शुरु हो जाएगा। इन तीन केन्द्र के शुरू होने के बाद पश्चिम विधानसभा में कुल 5 वैक्सीनेशन के केंद्र हो गए हैं।

विकास उपाध्याय आज सुबह से इन तीन नए केंद्रों को कल से शुरू करने आज सुबह से ही इसका आकस्मिक निरीक्षण कर उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। विधायक के निर्देश के बाद पूरा स्वास्थ्य अमला व निगम के अधिकारी इन केंद्रों को व्यवस्थित करने युद्ध स्तर पर लग गए हैं। विकास उपाध्याय ने इस मौके पर कहा, उन्होंने इस बात को लेकर पहले ही कह चुके हैं कि जैसे-जैसे वैक्सीन के डोज पहुँचते जायेंगे और इसकी उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में होगा हर गली मोहल्ले में शिविर लगा कर वैक्सीन लगाया जाएगा। आज देखते देखते 14 दिनों के अन्तराल में ही हमने इस दिशा में प्रयास कर 5 केन्द्र खोल दिये हैं। इससे युवाओं को यथाशीघ्र वैक्सीन लगने के साथ ही अधिक संख्या में युवाओं को वैक्सिनेशन करने सहायक साबित होगी।

Exit mobile version