जवानों को नुकसान पहुंचाने आईईडी प्लांट करते इनामी महिला नक्सली सहित 3 गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

बीजापुर। बासागुड़ा थाना क्षेत्र में जिला बल, डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा 204 बटालियन के जवानों ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए जवानों को टारगेट बनाने के लिए आईईडी प्लांट कर रहे महिला नक्सली समेत तीन को गिरफ्तार किया है। नक्सलियों के पास से विस्फोटक सहित अन्य सामान बरामद हुआ है।

थाना बासागुड़ा से बुधवार को गश्त के लिए जोनागुड़ा, पूवर्ती, पेद्दागेलूर की ओर रवाना हुए थे। अगले दिन गुरुवार को पेद्दागेलुर गरियामेट्टा पहाड़ी नाला के पास कुछ लोग संदिग्ध गतिविधियां करते दिखे। घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। जांच में पता चला कि वह जवानों से हथियार लूटने के लिए आईईडी प्लांट कर रहे थे। तलाशी के दौरान जवानों ने मौके से टिफिन बम, डेटोनेटर, बिजली का तार, बंबू स्विच, बैटरी, नक्सली वर्दी, पिट्ठू, कॉरडेक्स वायर, एयरगन छर्रा, नक्सली साहित्य, गड्ढा खोदने का औजार बरामद किया किया है। पकड़े गए नक्सलियों में जगरगुंडा सुकमा निवासी मुचाकी भीमा, मीडियम लखमा और माड़वी भीमे शामिल है। माड़वी प्लाटून नंबर 1 की सदस्य है और उसके ऊपर 2 लाख रुपए का इनाम था।

Exit mobile version