तलवार के साथ 3 युवक गिरफ्तार, बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे आरोपी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने तीन युवकों को तलवार बेसबॉल बैट और अन्य हथियार के साथ गिरफ्तार किया। मामले में जानकारी देते हुए सिविल लाइन थाना प्रभारी आरके मिश्रा ने बताया कि बीती रात 10:00 बजे कटोरा तालाब में जयराम नानी को चार लड़कों ने तलवार दिखाकर डराया धमकाया और पैसों के लिए वाद विवाद किया। जयराम नानी ने जब पैसे देने से मना कर दिया तो उस पर तलवार से हमला करने के लिए चारों युवकों ने दौड़ाया चारों के पास तलवार बेसबॉल बैट और अन्य हथियार थे, जिसके बाद पीड़ित जयराम नानी ने सिविल लाइन थाने में आकर शिकायत की जिसके आधार पर आज तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और मुख्य आरोपी अब भी फरार हैं। मामले में पुलिस ने आईपीसी की धाराओं के तहत उचित कार्रवाई की है और तीनों युवकों को न्यायालय में पेश किया है। इस मामले के चारो आरोपी न्यू शांतिनगर के रहने वाले है।

Exit mobile version