कार से 30 पेटी MP की शराब जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

बलौदाबाजार. जिले में लगातार अवैध शराब पर पुलिस की कार्रवाई जारी है. एक बार फिर जिला सायबर सेल ने 30 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित गोवा शराब से भरी एक कार सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जब्त शराब की कीमत दो लाख चालीस हजार बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि शराब को क्षेत्र में खपाने के लिए लाया जा रहा था. इसी बीच मुखबिर की सूचना पर एसएसपी दीपक झा के निर्देश पर सायबर सेल ने घेराबंदी कर पकड़ा और कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया.

मामले का खुलासा करते हुए उप पुलिस अधीक्षक आशीष अरोरा ने बताया कि जिले मंे लगातार अवैध शराब बिक्री करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. इस क्रम में मुखबिर से सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा के निर्देश पर सायबर सेल ने मध्यप्रदेश निर्मित 30 पेटी गोवा शराब से भरी एक काले रंग की कार को पकड़ा. जब्त शराब की कीमत दो लाख चालीस हजार रुपए है. पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है, ताकि इसके मुख्य सरगना को पकड़ा जा सके. वहीं कोतवाली पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

आरोपी पुरषोत्तम ने बताया कि वह अक्सर रायपुर विधानसभा के पास से शराब लाकर इस क्षेत्र में उतारता था. उसने पलारी क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री करने वाले किसी सूरज नाम और एक अन्य का नाम भी बताया, जिसके पास वह शराब पहुंचाता है. आरोपी ने यह भी बताया कि इसके पूर्व भी वह दो से तीन बार शराब ला चुका है. इसके पहले भी बलौदाबाजार जिले में शराब की बड़ी-बड़ी खेप पकड़ाई है पर मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है. यह बड़ा प्रश्नचिन्ह है.

Exit mobile version