एमएम फिश कंपनी के ऑफिस में केश पेटी समेत 30 लाख रुपए की चोरी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर के माना इलाके में स्थित एमएम फिश के ऑफिस में बड़ी चोरी हो गई. कंपनी के मालिक स्वप्न मंडल ने पुलिस को चोरी की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि दुकान में रखे केश पेटी समेत 30 लाख रुपए नकदी की चोरी हो गई. फॉरेंसिक, सायबर सेल और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं.

माना थाना प्रभारी दुर्गेश रावटे ने बताया कि माना इलाके के एम. एम फिश कंपनी के ऑफिस से 30 लाख रुपए नकद की चोरी हुई है. फिश कंपनी के संचालक स्वप्न मंडल ने इसकी सूचना पुलिस को दी है. अज्ञात चोरों ने ऑफिस के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अलमारी में रखें कैश पेटी से 30 लाख रुपए लेकर फरार हो गया.

पुलिस को सूचना मिलते ही माना थाना पुलिस, एफएसएल और सायबर सेल की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है. कंपनी के संचालक स्वप्न मंडल से प्रारंभिक पूछताछ जारी है. आस-पास के सीसीटीवी फुटेज भी देखें जा रहे हैं.

Exit mobile version