अंचल नयापारा संच छुरा में 30 विद्यालय संचालित, सभी आचार्यों का हुआ सम्मान

Chhattisgarh Crimes

किशन सिन्हा/ छत्तीसगढ़ क्राइम्स

छुरा. एकल अभियान के तत्वधान में चल रहे एकल विद्यालय वनाँचल क्षेत्रो के गावों में संचालित है इस एकल विद्यालय के माध्यम से गांव में पंचमुखी शिक्षा, प्राथमिक शिक्षा,आरोग्य शिक्षा,ग्राम विकास शिक्षा,जागरण शिक्षा, संस्कार शिक्षा। इन पांच शिक्षाओ को लेकर गांव में बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं गांव के विकास के विद्यालय चलाया जाता हैं। उसी के अंतर्गत अंचल नयापारा , संच छुरा में 30 विद्यालय संचालित है।

संच छूरा के 30 विद्यालय ग्राम के आचार्यो के मासिक बैठक के साथ साथ आचार्य सम्मान कार्यक्रम टोनहीडबरी शिव मंदिर प्रांगण मे दिनांक 27 फ़रवरी 2024 दिन मंगलवार को सम्पन्न हुआ जिसमे अंचल समिति गरियाबंद से अंचल अध्यक्ष मिलेश्वरी साहू, उपाध्यक्ष केसर निर्मलकर जी, कोषाध्यक्ष श्री सत्यप्रकाश मानिकपुरी जी, महिला समिति अध्यक्ष ताकेश्वरी साहू जी, एवं संच समिति छुरा से संच अध्यक्ष महेंद्र द्विवेदी, उपाध्यक्ष हेमन्त कुमार सिन्हा, सचिव आरती गुप्ता जी, कोषाध्यक्ष विमल पुरोहित जी, एवं सक्रिय सदस्य मीरा शर्मा जी, रश्मि गुप्ता जी, सोनिया कोठरी, कृष्णा पटेल जी, मनोहर यादव, एवं अंचल कार्यकर्त्ता टीकम निषाद अंचल कार्यालय प्रमुख, शिव नेताम संच प्रमुख एवं समस्त आचार्य उपस्तिथ थे। जिसमे आचार्यो को उपहार देकर उनका सम्मान किया गया, एवं समस्त समिति पदाधिकारियों का मार्गदर्शन मिला।

Exit mobile version