रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज फिर कोरोना मरीजों का आंकड़ा 300 के पार पहुंच गया। आज कुल 333 मरीज मिले हैं, जो पिछले कई दिनों में मरीजों की सबसे ज्यादा संख्या है। वहीं कुल 342 मरीजे स्वस्थ्य हुए हैं।
प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीज 4016 रह गये हैं। वहीं आज 3 लोगों की मौत हुई है। राजनांदगांव में आज सबसे ज्यादा 35 कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं धमतरी में 25, रायपुर में 16, बिलासपुर में 14, जांजगीर में 24, कोरबा में 15, कोरिया में 16, सरगुजा में 13, जशपुर में 17, बस्तर में 20, कोंडागांव में 16, सुकमा में 31 और बीजापुर में 15 मरीजे मिले हैं। बेमेतरा-रायपुर और धमतरी में 1-1 मौत हुई है।