लंबे समय से फरार चल रहा हिस्ट्रीशीटर और सूदखोर रोहित तोमर रविवार दोपहर अपने वकील के साथ रायपुर के पुरानी बस्ती थाना पहुंचा

Chhattisgarh Crimesलंबे समय से फरार चल रहा हिस्ट्रीशीटर और सूदखोर रोहित तोमर रविवार दोपहर अपने वकील के साथ रायपुर के पुरानी बस्ती थाना पहुंचा। उसके खिलाफ शहर के अलग-अलग थानों में 16 से ज्यादा केस दर्ज हैं।

 

जानकारी के मुताबिक, रोहित तोमर की गिरफ्तारी पर रोक है। पुलिस ने उसे नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया है। फिलहाल, पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। 7 महीने पर मारपीट कर रोहित फरार हो गया था।भेष बदलकर घूम रहा था आरोपी

 

आरोपी रोहित तोमर रायपुर शहर में “गोल्डन मैन” के नाम से जाना जाता है। उसकी पहचान आमतौर पर शरीर पर पहनी भारी ज्वेलरी से होती है। हालांकि रविवार को जब वह थाने पहुंचा, तो उसके बाल सफेद रंगे हुए थे और उसके शरीर पर एक भी ज्वेलरी नहीं थी।

 

अलग–अलग थाना में 16 केस

 

पुलिस के अनुसार, रोहित तोमर के खिलाफ पिछले साल तेलीबांधा, पुरानी बस्ती समेत रायपुर के अलग-अलग थानों में 16 से अधिक केस दर्ज हैं। इनमें चाकूबाजी, मारपीट, हत्या के प्रयास, धमकी, धोखाधड़ी और ब्लैकमेलिंग जैसे संगीन अपराध शामिल हैं। इन्हीं मामलों के कारण रोहित का नाम जिले के कुख्यात हिस्ट्रीशीटरों की सूची में दर्ज है।

 

बड़ा भाई पहले से जेल में

 

रोहित के मामलों में उसके बड़े भाई रूबी उर्फ वीरेंद्र तोमर की भी भूमिका सामने आई थी। पुलिस ने रूबी को 8 नवंबर 2025 को मध्यप्रदेश के ग्वालियर से गिरफ्तार किया था। इसके बाद न्यायाधीश के निर्देश पर उसे जेल दाखिल कराया गया था।

Exit mobile version