नकबजनी के 4 फरार स्थायी वारंटी चढ़े पुलिस के हत्थे, सिटी कोतवाली पुलिस की कार्यवाही

Chhattisgarh Crimes
गरियाबंद। सिटी कोतवली गरियाबंद में नकबजनी के मामले में दर्ज़ प्रकरण में पिछले पांच वर्षो से फरार चल रहे चार आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार सिटी कोतवाली गरियाबंद में 2016 में कामता पिता बंन्दु दिवान उम्र 35 साल , योगेश पिता निरंजन नायक उम्र 23 साल, महेशरू साहू पिता भगोली साहू उम्र 30 साल, व रवि उर्फ विजय पिता संतोष वैष्णव उम्र 27 साल सभी गरियाबंद ज़िला अंतर्गत नागाबुडा थाना के निवासी हैं।

इन सब के खिलाफ़ सिटी कोतवाली थाना में धारा 457,380 के तहत मामला दर्ज़ हैं, तब से चारों फरार थे। इनके खिलाफ़ फरार स्थायी वारंट भी जारी था । तामील हेतु प्राप्त हुआ था जो विगत 5 वर्षों से फरार स्थायी वारंटी को पकड़ने गरियाबंद पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर के दिशा निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियाबंद निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह श्याम द्वारा टीम गठित कर फरार स्थायी वारंटियों को पकड़ने के कार्य में लगाया गया इस दौरान प्रकरण के फरार स्थायी वारंटियों को ग्राम नागाबुड़ा से घेराबंदी कर पकड़ने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियाबंद निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह श्याम, प्रआर डिगेश्वर साहू, कुबेर बंजारे, आर. मुरारी यादव, सुखसागर नाग, भूषण नागेश, शिवलाल तिर्की, योगेश सिंह, परमेश्वर नेताम, सतीश साहू, संजय सूर्यवंशी, खेलावन साहू, रोहित साहू, सत्यप्रकाश देवांगन की सराहनीय भूमिका रही।

Exit mobile version