अस्पताल से 4 कोरोना मरीज फरार, एफआईआर दर्ज

Chhattisgarh Crimes

मुंगेली। मुंगेली के एक कोविड अस्पताल से 4 कोरोना मरीज फरार हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग से लेकर प्रशासन में हड़कंप मच गया है. मुंगेली के क्रिश्चन हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था.

कोविड सेंटर से चार कोरोना मरीज फरार होने के बाद से स्वास्थ्य विभाग अमला और प्रशासन के कान खड़े हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक चारों मरीज एक ही परिवार के हैं. मरीजों को कल ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मिली जानकारी के मुताबिक फोन से संपर्क करने पर अस्पताल प्रबंधन को मरीजों ने जमकर गाली-गलौज की.

कोविड नियम उल्लंघन के तहत चारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. अस्पताल प्रबंधन ने थाने में लिखित शिकायत की है. कोरोना उपचार के लिए हाल ही में मिशन हॉस्पिटल को मान्यता दी गई है. इसी बीच इतनी बड़ी लापरवाही अस्पताल प्रबंधन पर भी सवाल उठ रहे हैं.

Exit mobile version