एक स्कूटर पर 4 लड़कियां, बाइक पर 5 लड़के भर रहे थे रफ्तार; पुलिस ने ठोका 2500-2500 का फाइन

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर में लापरवाह ड्राइविंग का एक और मामला सामने आया है। कुछ लड़कियों का ग्रुप एक ही स्कूटर में सवार होकर हाइवे पर निकला था। एक स्कूटर पर 4 लड़कियां सवार थीं। पूरी रफ्तार में इनकी गाड़ी भाग रही थी। इनका वीडियो बनाकर किसी ने पुलिस से शिकायत कर दी।

लड़कों का भी ऐसा ही एक ग्रुप नजर आया। इसमें 5 युवक एक ही बाइक पर सवार थे। टंकी पर बैठकर युवक ड्राइव कर रहा था और पीछे तक लड़के लटके हुए थे। इनकी शिकायत पुलिस तक पहुंची। अब पुलिस ने लड़के लड़कियों पर 2500-2500 का फाइन ठोका है। इनके पेरेंट्स से भी पुलिस ने बात करके लापरवाही के बारे बताया है।

3 दिन पहले 4 हजार का फाइन

तीन दिन पहले रायपुर की पुलिस ने एक बाइक सवार पर कार्रवाई की है। ये युवक लहरा कर खतरनाक ढंग से ड्राइव कर रहा था। बाइक के नंबर के आधार पर रायपुर की पुलिस ने युवक का पता लगा लिया। युवक का नाम अमर बंजारे है, जो तेलीबांधा इलाके का ही रहने वाला है। पुलिस ने स्टंट करते हुए सिग्नल तोड़ने की वजह से इस पर 4000 का भारी भरकम जुर्माना लगाया है।

600 लोगों के लाइसेंस रद्द

रायपुर की ट्रैफिक पुलिस, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का अभियान भी चला रही है । साल 2022 के जनवरी से जून महीने तक 600 से ज्यादा लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं। यह सभी लोग ट्रैफिक नियमों को तोड़ते हुए पाए गए थे इसी वजह से इन पर यह कार्रवाई की गई है।

रायपुर पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम सुरक्षित संचालन हेतु यातायात पुलिस का सहयोग करें यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं साथ ही किसी भी वाहन चालक द्वारा नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो कृपया उनका वीडियो फुटेज बनाकर यातायात पुलिस रायपुर के व्हाट्सएप कंप्लेंट पोर्टल 94791 91234 पर भेजें ताकि ऐसे उल्लंघन करता वाहन चालकों पर दंडात्मक कार्यवाही की जा सके।

Exit mobile version