रिटायर्ड अफसर से 4 लाख 84 हजार की ठगी

Chhattisgarh Crimes

राजनांदगांव। जिले में आदिम जाति कल्याण विभाग के पूर्व सहायक आयुक्त द्वारिका प्रसाद लोन्हारे से 4 लाख 84 हजार की ठगी करने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव के कुंज बिहार कालोनी में निवासरत द्वारिका प्रसाद लोन्हारे, जो आदिम जाति कल्याण विभाग राजनांदगांव में सहायक आयुक्त के पद पर नियुक्त थे. अब सेवानिवृत्त हो गए हैं. उन्हें एक एसएमएस प्राप्त हुआ था, जिसमें उनके फोन को रिचार्ज करने के लिए लिखा था, नहीं तो 24 घंटे में उनका नंबर ब्लॉक होने की जानकारी दी गई थी.

लोन्हारे ने दिए गये नंबर 6205187401 से संपर्क किया तो, उन्होंने बीएसएनएल के रिचार्ज साइट पर जाकर रिचार्ज करने करने के लिए बताया. जिस पर उन्होंने 10 रूपये का गूगल में सर्च कर रिचार्ज किया, जिसके बाद उनके अकाउंट से 2,76,975 आहरण कर लिए गए. स्टेट बैंक शाखा कचहरी राजनांदगांव से स्टेटमेंट प्राप्त किया, तो पता चला कि उनके अकाउंट से अज्ञात व्यक्ति के द्वारा 2,76,975 रुपये कचहरी शाखा और कृषि शाखा अनुपम नगर राजनांदगांव के खाते 2,07,499 रूपये निकाल लिया.

अज्ञात आरोपी जिसका फोन नंबर 6205187401 के द्वारा धोखाधड़ी कर कुल 4,84,474 रूपये ठगी कर ली गई है. जिसकी लिखित शिकायत लोन्हारे बसंतपुर थाने में 27 मई को की गई. शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है. अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 417, 420 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Exit mobile version