कसडोल/पिथौरा। बलौदाबाजार जिले के अजुर्नी वन परिक्षेत्र में 40 किलो करील जब्त कर 3 आरोपियों पर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। जब्त बांस करील को जमीन में गड्डा खोदकर दबाया गया। उप वन मंडलाधिकारी उदयसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं परिक्षेत्र अधिकारी अजुर्नी टी.आर. वर्मा के निर्देशन में अजुर्नी वन परिक्षेत्र के अंतर्गत जंगल से करील चोरी करने वालों की धर-पकड़ लगातार जारी है। वन कर्मियों के साथ रेंजर स्वयं भी लगातार गश्त कर जंगल की सुरक्षा में लगे हंै। गश्त के दौरान अजुर्नी परिक्षेत्र के महराजी परिवृत्त के अंतर्गत आरोपी संतुराम मांझी, रूखमणी मांझी एवं संजय विश्वकर्मा सभी निवासी ग्राम महराजी जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के द्वारा कटा हुआ बांस करील 40 कि.ग्रा. को ग्राम दर्रा (गिरौदपुरी) में बेचने के लिए ले गये थे। जिसे वनरक्षक एवं उनके सहयोगियों के मदद से पकड़ा गया।