फर्जी दस्तावेज तैयार कर फाइनेंस कंपनी से 40 लाख रुपयों की धोखाधड़ी, सीएसपी से शिकायत के बाद दर्ज हुई रिपोर्ट

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी में फर्जी दस्तावेज तैयार कर फाइनेंस कंपनी से धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. मामला पंडरी स्थित इक्वाटास स्माल फाइनेंस लिमिटेड का है जहां क्रेता चंद्रशेखर दीवान व विक्रेता राजेश पांडेय ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर अशोक नगर, गोगांव स्थित 1520 वर्ग फुट भूमि को 2520 वर्ग फुट भूमि बताकर फर्जी पंजीयन दस्तावेज प्रस्तुत कर 40 लाख रुपए लोन लेकर धोखाधड़ी की है.

फाइनेंस कंपनी के प्रबंधक ने बताया कि जब बैंक में लोन दी गई संपत्ति की आंतरिक जांच करवाई गयी तो यह पाया कि क्रेता-विक्रेता ने मात्र 1507 वर्ग फुट भूमि की रजिस्ट्री पंजीयन कार्यालय में करवाई है. और दस्तावेजों की अदला-बदली कर फर्जी दस्तावेज लगाकर बैंक से लोन सैंक्शन करवा लिया है.

प्रार्थी ने बताया कि उसने 27 अगस्त 2020 को इस पूरे मामले की शिकायत देवेंद्रनगर थाना में की थी परंतु 1 माह के बाद भी जब एफआईआर दर्ज नहीं हुई और आरोपियों के हौसले और बुलंद होने लगे तो इस पूरे मामले की शिकायत नगर पुलिस अधीक्षक से की गयी। जिसके बाद आरोपी राजेश पांडे, चंद्रशेखर दीवान, मुकेश मोगराज व अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 120 बी, 420, 419, 467, 468, 471 के तहत अपराध दर्ज किया गया है.

Exit mobile version