प्रदेश में आज 413 नए कोरोना मरीज, 5 लोगों की हुई मौत

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। प्रदेश में आज कोरोना के 413 नये मरीज मिले है, इसी के साथ अब प्रदेश में टोटल कोरोना संक्रमितों का आकड़ा 3,05,102 पहुंच गया है। आज अस्पताल से डिस्चार्ज 31 लोगों को किया गया। साथ ही अब डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 10,0549 हो गया है। वहीं होम आईसोलेशन से डिस्चार्ज 471, टोटल डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 1,96,595 हो गयी है। वहीं कोरोना से आज कुल 5 लोगों की मौत हुई है।

प्रदेश में मिले 413 कोरोना मरीजों में दुर्ग 75, राजनांदगांव 15, बालोद 5, बेमेतरा 7, कबीरधाम 7, रायपुर 99, धमतरी 99, बलौदाबाजार 26, महासमुंद 15, गरियाबंद 7, बिलासपुर 17, रायगढ़ 31, कोरबा 10, जांजगीर चांपा 8, मुंगेली 1, गौरेला पेंर्ड मरवाही 1, सरगुजा 9, कोरिया 5, सूरजपुर 14, बलरामपुर 0, जशपुर 6, बस्तर 4, कोंडागांव 27, दंतेवाडा 1, दंतेवाडा 1, सुकमा 2, कांकेर 6, नाराणपुर 1, बीजापुर 0, अन्य राज्य से भी 0 मरीज।

 

Exit mobile version