ट्रक से टकराई पिकअप में मिला 5 लाख का गांजा, चालक गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

धमतरी। 5 लाख रुपए के 100 किलो गांजे से भरी एक बेकाबू पिकअप सामने आ रही ट्रक से टकरा गई। पुलिस को जांच के बाद पिकअप में गांजा मिला। कोलियारी के बीच चौक पर हुए हादसे में सड़क किनारे खड़े एक बाइक चालक को भी चपेट में ले लिया। तीनों गाड़ी के चालक को गंभीर चोट आई है, जबकि गांजा तस्करी में शामिल पिकअप में बैठा एक युवक हादसे के बाद फरार हो गया।

अर्जुनी पुलिस के मुताबिक यह हादसा मंगलवार शाम करीब 5 बजे हुआ। पिकअप यूपी 65 जेटी 7973 नगरी तरफ से धमतरी आ रही थी। कोलियारी चौक पर पिकअप बेकाबू हो गई और सामने आ रहे ट्रक सीजी 04 जेडी 1520 से तेजी से टकरा गई। इसी दौरान सड़क किनारे बाइक के पास खड़े युवक को चपेट में ले लिया। बीच चौक पर यह हादसा होने से लोगों की खूब भीड़ लग गई। हादसे के दौरान पिकअप, ट्रक और बाइक चालक बुरी तरह से घायल हो गए, जबकि पिकअप में सवार एक युवक फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक ट्रक चालक भूपेश्वर राम कोपरा से खाद लेकर नगरी की ओर जा रहा था।

स्टेट हाईवे पर लगा जाम, क्रेन से हटाई गई गाड़ियां

यह हादसा स्टेट हाईवे धमतरी-नगरी रोड पर हुआ है। कोलियारी में बीच चौराहे पर हादसे होने से चारों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। ट्रैफिक जाम की सूचना मिली, तब यातायात प्रभारी केदेव राजू, अर्जुनी टीआई गगन वाजपेई, कोतवाली के भुनेश्वर नाग सहित अन्य पुलिस अधिकारी, जवान आए। घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा है। इसमें बाइक चालक हेमराज साहू भी था जो परसुली से कीटनाशक दवा खरीदने आया था। हादसे में ट्रक, पिकअप व बाइक एक-दूसरे से फंसे थे। पुलिस ने तुरंत क्रेन मंगवाकर गाड़ियां सड़क किनारे करवाई। यातायात दुरुस्त किया।

Exit mobile version