5 लाख का अवैध शराब पकड़ाया, तीन तस्कर गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

कांकेर। जिले से सटे ग्राम माकड़ीखूना के पास अवैध रूप से शराब तस्करी करते हुए तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपियों के पास से 16 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब सहित मारुति स्विफ्ट डिजायर कार, मोटरसाइकल, तीन मोबाइल भी जब्त किये है। इसकी कुल कीमत 5 लाख 23 हजार 5 सौ रूपए बताई जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि माकड़ी से कोरर की ओर कार और बाइक में अवैध रूप से शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना पर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए माकड़ीखूना के पास नाकाबंदी कर चेकपोस्ट लगाया और जांच आरम्भ की। इसी दौरान मोटरसाइकल क्रमांक सीजी 19 बीएफ 5734 एवं मारूती स्वीप्ट कार सीजी 07 क्रमांक 0519 मार्ग से आते दिखाई दी। इसे रोककर पूछताछ करते हुए जांच करने पर कार से 14 पेटी अंग्रेजी शराब एवं बाइक से दो पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की। इस तरह कुल 16 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की गई।

पुलिस के अनुसार शराब की कुल कीमत 1 लाख 20 हजार, कार की कीमत 4 लाख, मोटरसाइकल कीमत 25 हजार, 3 मोबाइल कीमत 11 हजार 5 सौ रुपए कुल जुमला रकम 5 लाख 23 हजार 5 सौ रूपए बताई जा रही है। आरोपियों में आरोपी शेषनाथ ओझा उम्र 35 वर्ष निवासी भिलाई, कृष्णा धनकर उम्र 29 वर्ष निवासी सुपेला दुर्ग और अशवनी साहू उम्र 23 वर्ष को पकड़ा है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 34(2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।

Exit mobile version