महासमुंद। जिले के कोमाखान पुलिस व साइबर सेल को लूट मामले में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक नाबालिग समेत 6 अंतरराज्यीय लूटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं. साथ ही आरोपियों से नकदी राशी भी जब्त की गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक पकड़े गए सभी आरोपी उड़ीसा के रहने वाले हैं जो सीमावर्ती क्षेत्र का फायदा उठाकर लोगों को लूटा करते थे. बताया गया कि लूटेरों का गिरोह अब तक 16 लूट की वारदातों को आंजाम दे चुका है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 1 नग देसी कट्टा, 2 जिन्दा कारतूस, 4 मोटर सायकल, 11 नग मोबाइल बरामद किया गया है. इसके अलावा धारदार हथियार के साथ 44 हजार 800 रूपए नकदी भी जब्त की है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
बता दें कि 15 जनवरी को कोमाखान के सहकारी बैंक के पास से 49 हजार रुपये किसान से लुटे थे. आरोपीयो द्वारा पहले भी 16 जगह लूट की वारदात को अंजाम दिया है. आरोपियों से 1 नग देशी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है.
आरोपियों के नाम रूपेश जोशी, तोषराम, दुर्गेश, विद्या,अनूप और एक नाबालिक पकड़े गए है। सभी आरोपी ठेलकोबेड़ा खरियार रोड ओड़िसा के निवासी है। पुलिस ने धारा 392 और आर्म्स एक्ट के तहत करवाई की गई है.