बलांगिर जिले में एक ही परिवार के 6 लोगों की बेरहमी से हत्या

Chhattisgarh Crimes

भुवनेश्वर। ओडिशा के बलांगिर जिले अंतर्गत एक गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक गांव में एक परिवार के 6 सदस्यों की हत्या कर दी गई। बुधवार को स्थानीय पुलिस ने घटना की जानकारी दी है।

पुलिस के मुताबिक पाटनागढ़ पुलिस थाना के अंतर्गत आने वाले सानरापाड़ा गांव में 6 लोगों को उनके घर में मृत पाया गया। मरने वालों में बुल्लू जानी, उनकी पत्नी, दो बेटे और दो बेटियां शामिल हैं। बलांगिर के पुलिस अधीक्षक मडकर संदीप संपत ने कहा प्रथम दृष्टया लगता है कि उनकी किसी धारदार हथियार से हत्या की गई है। जांच के लिए एक विशेष टीम बनाई गई है। साथ ही फॉरेंसिक टीम ने भी जांच शुरू कर दी है। बहरहाल, पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

Exit mobile version