जगदलपुर. केके रेललाइन पर मालगाड़ी पटरी से उतर गई है. आंध्रप्रदेश के बोडवारा स्टेशन के यार्ड में लौह अयस्क लदी मालगाड़ी के 6 डिब्बे डिरेल हुए. बैलाडीला से लौह अयस्क भरकर मालगाड़ी विशाखापट्टनम जा रही थी. इसी दौरान ट्रेन हादसा हुआ है.
वहीं घटना के बाद केके रेललाइन पर आवागमन पूरी तरीके से ठप हो गया है. कल 19 जून को भी दोनों तरफ से नाइट एक्सप्रेस का परिचालन बाधित रहेगा. साथ ही 1-2 पैसेंजर भी रद्द रहेगी.