बेहोश मिले 7 हाथी, फसल के साथ कीटनाशक खाने की आशंका

Chhattisgarh Crimes

अंबिकापुर। सरगुजा संभाग के शिवबहरा गाँव में क़रीब 7 हाथी अचेत होकर गिरे हुए हैं। ग्रामीणों की सूचना है कि जंगल के भीतर कई हाथी अचेत हैं। हाथियों का वीडियो भी आया है जिसमें हाथी उठने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उठ नहीं पा रहे है। कल तीस हाथियों का दल मध्यप्रदेश उत्तरप्रदेश की सरहद से लगे इलाक़े में प्रवेश कर सक्रिय था।

इस दल ने रात को कुछ ग्रामीणों के घर को तोड़ा और खेत तथा घरो में रखा अनाज खाया है। आशंका जताई गई है कि घर में रखे अनाज और खेत की फसल को खाने के दौरान शायद हाथियों कीटनाशक भी खा गए हैं। हालाँकि अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है।

Exit mobile version