नर्स से 7 लाख की ठगी, शातिर महिला ने दिया महंगे गिफ्ट भेजने का झांसा

Chhattisgarh Crimes

पेंड्रा। पेंड्रा जिला चिकित्सालय में पदस्थ नर्स पूनम लकड़ा के साथ लंदन के डॉक्टर के नाम से ठगी करने का मामला सामने आया है। लंदन के डॉक्टर जस्टिन डगलस के नाम से ठग ने महिला से 7 लाख 5 हजार रुपए की ठगी की है।

मिली जानाकारी के मुताबिक, ठग ने महिला से फेसबुक में दोस्ती कर महंगे गिफ्ट और डॉलर पाउंड भेजने के नाम पर कई किस्तों में रकम जमा कराई। इसके साथ ही कस्टम ड्यूटी, इनकम टैक्स, एटीएस और कई विभागों के फर्जी दस्तावेज भी उपयोग किए गए। पीड़ित नर्स की शिकायत पर लंदन के रहने वाले डॉक्टर जस्टिन डगलस के खिलाफ 420 का मामला दर्ज किया गया है। गौरेला पुलिस आरोपी की पतासाजी में जुटी हुई है।

Exit mobile version