70 के दशक की एक्ट्रेस आज मना रहीं 73वां जन्मदिन, जानें उनसे जुड़ी कुछ रोचक जानकारी

Chhattisgarh Crimes

मुंबई। 70 के दशक की एक्ट्रेस राखी आज अपना 73वां बर्थडे सेलिब्रेट (15 अगस्त) कर रही है। कई सुपरहिट फिल्में देने वाली राखी ने इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया, लेकिन पर्सनल लाइफ में वे सफलता हासिल नहीं कर पाई। 1973 में राखी ने गुलजार से शादी की। गुलजार चाहते थे कि शादी के बाद राखी फिल्में छोड़ दें, लेकिन वे फिल्मों में काम करना चाहती थी। इसी बात को लेकर दोनों में झगड़े शुरू हुए और एक बार गुलजार ने राखी को सबके सामने थप्पड़ मार दिया। इस घटना के बाद राखी ने फैसला किया कि वे फिल्मों में काम करना नहीं छोड़ेगी। इसी दौरान उन्हें फिल्म ‘कभी-कभी’ का आफर मिला, गुलजार ने फिल्म करने से मना किया लेकिन राखी नहीं मानी और वे इस फिल्म में काम करने के लिए गुलजार को छोड़कर चली गई।

राखी की शादी 16 साल की उम्र में बंगाली पत्रकार अजय बिश्वास से (1963) हुई थी। लेकिन दो साल में दोनों अलग हो (1965) गए। इसके बाद उन्होंने 1973 में गुलजार से शादी। इस नाते गुलजार, राखी के दूसरे पति बने थे। हालांकि, दोनों के रिश्ते में जल्दी ही कड़वाहट आ गई थी। शादी के कुछ साल साथ रहने के बाद दोनों अलग हो गए, लेकिन अभी तक दोनों में तलाक नहीं हुआ है।

एक बार गुलजार अपनी फिल्म आंधी (1975) की शूटिंग के लिए बेहतर लोकेशन की तलाश में कश्मीर गए थे। उस दौरान राखी भी साथ थीं। गुलजार अपने काम में डूबे रहते थे, जबकि राखी अकेली बैठी-बैठी बोर हो जाती थीं।

एक रिपोर्ट के अनुसार गुलजार की निर्देशित फिल्म आंधी की शूटिंग के बाद फिल्म की यूनिट पार्टी कर रही थी। इस फिल्म में लीड स्टार सुचित्रा सेन और संजीव कुमार थे। पार्टी में संजीव कुमार नशे की हालत में सुचित्रा के करीब जाने की कोशिश कर रहे थे। इसके बाद गुलजार, सुचित्रा को उनके कमरे में छोड़ने जा रहे थे, उसी वक्त राखी वहां पहुंच गई। गुलजार को सुचित्रा के साथ देखकर राखी गुस्सा हो गई और दोनों के बीच लड़ाई हो गई।

इसके बाद इनके रिश्तें में बेहद कड़वाहट आ गई थी। इतना ही नहीं गुलजार ने राखी की जमकर पिटाई भी की। कुछ ही दिनों बाद राखी ने गुलजार के मना करने के बाद भी यश चोपड़ा की फिल्म ‘कभी-कभी’ साइन कर ली। राखी के फिल्म साइन करने के बाद से ही दोनों के रास्ते अलग-अलग हो गए।

राखी ने 1967 में फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। उन्होंने बंगाली फिल्म ‘बधू बरन’ में काम किया। बंगाली फिल्मों से शुरू हुआ उनका सफर बॉलीवुड तक पहुंचा।

उन्हें 1970 में धर्मेंद्र के साथ ‘जीवन मृत्यु’ आॅफर हुई। उसके बाद शशि कपूर के साथ उन्होंने ‘शर्मीली’ (1971) की। 1971 उनके लिए काफी अहम था, क्योंकि इस साल रिलीज हुई उनकी ‘शर्मीर्ली’ सहित ‘लाल पत्थर’ और ‘पारस’ तीनों फिल्में ही सुपरहिट रही थीं।

राखी ने 1973 में फिल्मकार और शायर गुलजार से शादी कर ली थी। उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया, जो अब एक फेमस फिल्म मेकर हैं। मेघना गुलजार ही राखी की बेटी हैं, लेकिन जब मेघना एक साल की ही थीं तो दोनों की राहें जुदा हो गईं। राखी मुंबई के बाहरी इलाके पनवेल में स्थित फार्महाउस में रहती हैं।

Exit mobile version