बिलासपुर। दुकान से ब्रेड खरीदकर आ रही महिला के गले से सोने का चेन खींचकर बाइक सवार फरार हो गए। घटना की रिपोर्ट सिविल लाइन थाने में दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार शुभम विहार कालोनी मंगला बिलासपुर निवासी वालजी भाई पटेल 60 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि प्रार्थिया की पत्नी 18 जनवरी को रात 7.45 बजे ब्रेड लेने पैदल दुकान गई थी।
वापस आते समय घर के पास एक अज्ञात व्यक्ति सामने आकर गले में पहनी 2 तोले का सोने की चेन अनुमानित कीमत 70 हजार रुपये झपटकर फरार हो गया। भागते समय कुछ ही दूर पर उसका साथी मोटरसाइकिल लेकर खड़ा था,जिस पर वह बैठकर भाग गया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात बाईक सवार आरोपियों के खिलाफ धारा 34,392 के तहत लूट का मामला दर्ज कर लिया है।