7 चरणों में होंगे लोकसभा के चुनाव, 19 अप्रैल से पहले चरण की वोटिंग, 4 जून को नतीजे

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली: चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तारीखों की घोषणा कर रहा है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हम निष्पक्ष चुनाव करवाएंगे। उन्होंने बताया कि हमारे 97 करोड़ रजिस्टर्ड वोटर हैं और 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन हैं। 55 लाख ईवीएम से वोट डाले जाएंगे।

राजीव कुमार ने बताया कि पुरुष वोटरों की संख्या 49.7 करोड़, महिला वोटरों की संख्या 47.1 करोड़ और पहली बार के वोटर 1.8 करोड़ हैं। उन्होंने बताया कि 85 से अधिक उम्र के वोटर्स 82 लाख हैं और 18 से 19 साल की महिला वोटर्स की संख्या 85.3 लाख है। 20 से 29 साल के 19.74 करोड़ वोटर्स हैं।

पहला चरण- 19 अप्रैल
दूसरा चरण- 26 अप्रैल
तीसरा चरण- 7 मई
चौथा चरण- 13 मई
पाचवां चरण – 20 मई
छठा चरण- 25 मई
सातवां चरण – 1 जून