8- 8 लाख के इनामी नक्सल दम्पति ने किया सरेंडर

Chhattisgarh Crimes

सुकमा। छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित सुकमा में नक्‍सलियों के खिलाफ चलाए गए पुना नर्कोम अभियान का बड़ा असर देखने को मिला है। इस अभियान के तहत सक्रिय नक्सल दम्पति ने आत्मसमर्पण किया है। दोनों आत्‍मसमर्पित नक्‍सलियों पर 8- 8 लाख का इनाम घोषित है। नक्‍सल दम्पति ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सरेंडर किया।

जानकारी के अनुसार आत्‍मसमर्पण करने वाले नक्‍सल दम्पति में पुरुष नक्सली मुत्ता उर्फ सुक्कू 16 साल और पत्नी सवलम गंगी 10 वर्ष से सक्रिय थे। बताया जा रहा है कि ये दोनों आत्‍मसमर्पित नक्‍सली ताड़मेटला, तोड़मरका समेत दर्जनभर घटनाओं में शामिल थे। टेकलगुड़ा घटना में नक्सली लीडर हिड़मा के गनमैन में तैनात था।

Exit mobile version