बालोद जिले में 8 और पक्षी मृत पाए गए

Chhattisgarh Crimes

बालोद। जिले में 8 कौवे मरे पाए गए हैं और मौत के कारणों का पता लगाने के लिए नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है। दल्लीराजहरा में 6 और बालोद में 2 कौओं की मौत हुई है। घटना सामने आने के बाद पशु चिकित्सा विभाग ने घटनास्थल का जायजा लिया है। मृत कौओं को गाइडलाइन के तहत जलाया गया है। इसके पहले पोंडी गांव में 4 कौवे मृत पाए गए थे। पहले मरे हुए 4 कौओं का अभी रिपोर्ट आनी बाकी है। बालोद के जिलाधिकारी जन्मेजय महोबे ने शुक्रवार को बताया कि जिला मुख्यालय से लगभग 13 किलोमीटर दूर पोंडी गांव में अचानक कौवों की मौत होने की जानकारी मिली । इस घटना के बाद क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग तथा मुर्गी पालकों को सतर्क कर दिया गया है। महोबे ने बताया कि पक्षियों के कंकालों को एकत्र कर भोपाल के राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान भेजा गया है और जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि कौवों की मौत बर्ड फ्लू से हुई है या नहीं।

Exit mobile version