जमीन-बिक्री के नाम पर 86 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में जमीन बिक्री के नाम पर 86 लाख रुपए की ठगी की गई है। इस पर पुलिस ने महाठग अंकित ताम्रकार के साथी और सह आरोपी करन सिंह को भी गिरफ्तार किया है। करन सिंह ने षड्यंत्र कर फर्जी दस्तावेज बनाने में अपने साथी अंकित ताम्रकार का सहयोग किया था।

मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी कमलेश जैन ने 28 मार्च 2024 को भूमि स्वामी की भूमि का रजिस्ट्री कराने या दिए गए रुपए वापस करने SP कार्यालय में शिकायत की थी। इसके बाद आवेदक के शिकायत की जांच कराई गई। जांच में जशपुर के सन्ना रोड निवासी अंकित ताम्रकार दोषी पाया गया।

कूटरचना कर फर्जी दस्तावेज तैयार किए

कमलेश जैन से अंकित ताम्रकार ने 86 लाख रुपए लेकर धोखाधड़ी की। पुलिस ने अंकित ताम्रकार और साथी करन सिंह के खिलाफ 420 के तहत अपराध दर्ज कर की। दोनों आरोपियों ने ऋण पुस्तिका और अन्य मूल्यवान दस्तावेज में कूटरचना कर फर्जी दस्तावेज तैयार किए थे।

दोनों आरोपियों को भेजा गया जेल

करन सिंह पर धारा 467, 468, 471, 120 का भी अपराध घटित करना सबूत पाए जाने से प्रकरण में धाराएं जोड़ी गई हैं। प्रकरण के मुख्य आरोपी अंकित ताम्रकार को 26 जून को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। वहीं करन सिंह को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Exit mobile version