गैंगरेप मामले में शामिल एक और आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी इलाके में हुए गैंगरेप के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गैंगरेप में शामिल रहे आरोपी गिरीश साहू को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी को गुढ़यारी क्षेत्र से ही गिरफ्तार किया है। वहीं मामले में आरोपी उपेंद्र गुप्ता अब तक फरार है जबकि मुख्य आरोपी हिमांशु गुप्ता पहले ही गिरफ्तार हो चुका है। बता दें कि बीते 17 नवंबर को गुढ़ियारी इलाके में एक नाबालिग लड़की को मुख्य आरोपी हिमांशु गुप्ता ने कार में घुमाने के बहाने लड़की को बुलाया था जिसके बाद उसके साथ दो अन्य साथियों ने किशोर लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था।