मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दो ओएसडी और सुरक्षा प्रभारी अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से संबद्ध दो ओएसडी और सुरक्षा प्रभारी अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अब से कुछ देर पहले इनके कोविड संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। दोनों ओएसडी और सुरक्षा प्रभारी अधिकारी अनवरत कार्य पर मौजूद थे। लक्षणों के आधार पर जाँच कराई गई तो तीनों ही कोविड संक्रमण से प्रभावित पाए गए हैं। तीनों को उपचार के लिए रवाना कर दिया गया है। इनके संपर्क में रहने वालों की जाँच भी कराई जा रही है जिनकी रिपोर्ट अभी प्रतिक्षित है।