जंगल के सुरक्षा करने वाले कर्मचारी उजाड़ने मे लगे

15 दिन पहले बिना मार्किंग नम्बरिंग के अवैध तरीके से* *मजदूरो से कटवाया विशाल सरई के पेड़ और कर दिया गायब

आसपास के किसान वन कर्मचारी को तस्करी करने का लगाया आरोप*

  • Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम।

मैनपुर। सामान्य वन मंडल परिक्षेत्र मैनपुर के अंतर्गत देवभोग पक्की सड़क मार्ग पेंड्रा लाइन से लगा हुआ कक्ष क्रमांक 1076 बाउंड्री के अंदर में अड़गडी निवासी बृजलाल सोरी के खेती जमीन के नजदीक 15 दिन पूर्व फॉरेस्ट गार्ड देवदत्त तिवारी के द्वारा बाहर से मजदूर लाकर एक कामिन सरई (साल)पेड़ को कटवाया गया और बीच के बडा़ हिस्सा गोला को कहीं ले जाया गया। आसपास के किसान कोमल सोरी ने बताया कि फॉरेस्ट गार्ड देवदत्त तिवारी बेहराडीह के द्वारा पक्की सड़क किनारे लगे इमारती साल पेड़ को बिना नंबरिंग मार्किंग से कटवा कर बीच के गोला को पूर्ति के लिए डिपो ले जाने की बात कही गई। ईमारती लकडी़ के बाकी हिस्सा आज भी वहीं पर पड़ा हुआ है। अब सवाल उठता है अगर ग्रामीण जन जंगल में जाकर छोटा गीला लकड़ी को भी काट ले तो वन विभाग के जिम्मेदारों के द्वारा धर पकड़ करते हुए विभिन्न धाराओं में जेल की सलाखों तक भी पहुंचा दिया जाता है।
अब वन विभाग के कर्मचारी ही गलत तरीके से इमारती पेड़ को कटवाया गया है।अब देखना होगा इस मामले को लेकर उच्च अधिकारियों के द्वारा क्या कार्यवाही किया जाता है।
इसे लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों में भयंकर आक्रोश देखी जा रही है।
इस संबंध में हकीकत जानने के लिए वन परिक्षेत्राधिकारी सामान्य मैनपुर को फोन लगाया गया शायद व्यस्ततम के कारण फोन रिसीव एवं कॉल बैक नहीं किया गया।