गोबर खरीदी कम होने से वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी को नोटिस जारी, खरीदी में वृद्धि नहीं हुई तो होगी कार्रवाई

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद। प्रदेश में गोधन न्याय योजना के तहत कम गोबर खरीदी होने से महासमुंद जिले के बागबाहरा ब्लॉक के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी को कृषि विभाग के उप संचालक ने नोटिस थमाया है। इसके लिए उन्हें कारण बताओ नोटिस देकर इसकी वजह पूछा गया है साथ ही कहा गया है कि प्रत्येक गोठान में गोबर खरीदी में तत्काल वृद्धि सुनिश्चित करें। अगर इसमें प्रगति अल्प होगी तो उनकी दो वेतन वृद्धि रोक दी जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी उनकी स्वयं की होगी।