जीजा का किया खून, साले ने पारिवारिक विवाद में उतारा मौत के घाट

Chhattisgarh Crimes

कोरिया। जिले के बैकुंठपुर से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां साले ने अपने ही ​जीजा की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि साले ने धारदार हथियार से जीजा को मौत के घाट उतार दिया है। घटना के बाद इलाके में सनसनी का माहौल बना हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना खड़गवां के छोटे साल्ही गांव की की है। जहां साले ने अपने ही जीजा को मौत के घाट उतार दिया है। बताया जा रहा है कि परिवारिक विवाद के चलते युवक ने अपने जीजा पर धारदार हथियार से वार किया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची बचरापोड़ी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। इधर घटना को लेकर पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है और आसपास के इलाके में सनसनी का माहौल बना हुआ है। फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और आरोपी की तलाश की जा रही है।