नक्सल संगठन को बड़ा झटका: 32 लाख के 7 ईनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण…

Chhattisgarh Crimes

कांकेर. छत्तीसगढ़ के उत्तर बस्तर में आज नक्सल संगठन के 7 सक्रीय नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है. सभी नक्सलियों पर कुल 32 लाख रुपए का ईनाम घोषित था, जिनमें डीवीसीएम ममता समेत 3 नक्सलियों पर 8-8 लाख रूपये का ईनाम घोषित किया गया था. इन सभी नक्सलियों ने आज नक्सलवाद पर सुरक्षा बलों के बढ़ते दबाव के चलते राज्य सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आज कांकेर डीआईजी और एसएसपी के समक्ष आत्म समर्पण किया है.

बता दें, इनमें से 3 माओवादी सदस्यों पर 8-8 लाख रुपये का ईनाम, एक सदस्य पर 5 लाख रुपये और 3 अन्य पर 1-1 लाख रुपये का ईनाम था. आत्मसमर्पण के बाद पुनर्वास नीति के तहत उन्हें प्रोत्साहन राशि के रूप में 25-25 हजार रुपये प्रदान किए गए हैं.

ये सभी नक्सली उत्तर बस्तर के रावघाट, परतापुर एरिया कमेटी और गढ़चिरौली डिवीजन में सक्रिय थे और अब तक कई नक्सली घटनाओं में शामिल रह चुके हैं. इन पर कई प्रमुख नक्सली घटनाओं में शामिल होने का आरोप था, जिनमें पुलिस-नक्सली मुठभेड़, आगजनी, और आईईडी विस्फोट जैसी घटनाएं शामिल हैं.

नक्सलियों द्वारा आत्मसमर्पण के दौरान डीआईजी विपुल मोहन बाला (बीएसएफ सेक्टर कन्हारगांव, भानुप्रतापपुर), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप पटेल (भानुप्रतापपुर), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश सिन्हा (कांकेर), और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे.

आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों की सूची में शामिल प्रमुख नक्सलियों के नाम और उनके द्वारा की गई प्रमुख घटनाओं का विवरण निम्नलिखित है:

ममता उर्फ शांता (60 वर्ष, तेलंगाना) – 26 नक्सली घटनाओं में शामिल, 8 लाख रुपये का ईनाम.
दिनेश मट्टामी (20 वर्ष, नारायणपुर) – मिलिट्री कंपनी नंबर 10 सदस्य, 8 लाख रुपये का ईनाम.
आयतु राम पोटाई (27 वर्ष, कांकेर) – मिलिट्री कंपनी नंबर 05 सदस्य, 8 लाख रुपये का ईनाम.
जमुना नेताम उर्फ नीरा (50 वर्ष, कांकेर) – परतापुर एरिया कमेटी सदस्य, 5 लाख रुपये का ईनाम.
इतवारीन पद्दा (25 वर्ष, कांकेर) – परतापुर एलजीएस सदस्य, 1 लाख रुपये का ईनाम.
संजय नरेटी (23 वर्ष, कांकेर) – पानीडोबीर/रावघाट एलओएस सदस्य, 1 लाख रुपये का ईनाम.
सगनु राम आंचला (24 वर्ष, कांकेर) – पानीडोबीर एलओएस सदस्य, 1 लाख रुपये का ईनाम.